हरिद्वार में चंद कदमों की दूरी का किराया सौ से तीन सौ, पढ़ें पूरी खबर




Listen to this article

हरिद्वार। यदि आप धर्मनगरी में गंगा स्रान करने व धार्मिक स्थल घूमने के इरादे से आने वाले हो तो अपनी जेब पूरी तरह भर कर आईयेगा। यहां पर स्टेशन परिसर में मौजूद आॅटो चालक चंद कदमों की दूरी का किराया सौ से तीन सौ तक वसूल सकते है। ये बात दिन की हो रही है। यदि मामला रात का होगा तो आॅटो वाहन का किराया आपकी मजबूरी तय करेगी। इन आॅटो चालकों की इस दंबगई के सामने रेलवे प्रशासन और जीआरपी पुलिस पूरी तरह से बेवस है। वह आपकी कोई मदद नहीं कर सकती है। यात्रियों की जेब से जबरन पैसा वसूलने का ये सिलसिला कई सालों से अनवरत जारी है। जिला प्रशासन की ओर से आज तक आटो चालकों की मनमर्जी को रोकने के लिये कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
तीर्थनगरी हरिद्वार देश विदेश के श्रद्वालुओं की आस्था का केंद्र है। हरिद्वार के पवित्र हरकी पैड़ी दर्शनों के लिये ही प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्वालु और पर्यटक रेल और बस द्वारा हरिद्वार पहुंचते है। इसके अलावा यहां के मठ मंदिरों में पहुंचने वाले श्रद्वालुओं की काफी तादात है। इसी के चलते हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन भीड़ का आंकड़ा करोड़ों तक पहुंच जाता है। स्टेशन पर पहुंचने वाले सभी श्रद्वालुओं को अपने ठिकाने पर जाने के लिये सबसे पहले आटो वाहन की जरुरत होती है। यात्री आॅटो चालक से किराये की बात करते है। इन आॅटो चालकों का किराया सुनते ही सबसे पहले आपके मुंह से निकलेगी कि क्या लूट मचा रखी है। जी हां महज चंद कदमों की दूरी का किराया सौ रुपये से शुरू होकर तीन सौ रुपये तक पहुंच जाता है। ऐसे में अगर मामला रात्रि का हो तो ये किराया गई गुना बढ़ जाता है। आटो चालकों की ये मनमानी पुलिस से लेकर एआटीओ विभाग के संज्ञान में भी है। मगर मजाल कि कोई नियम कायदा कानून इन आॅटो चालकों पर लागू है। वर्षो से चल रहा ये लूट का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है। पर्यटक और तीर्थयात्री खुलेआम लूटे जा रहे है। प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है।
————————————————–
आॅटो चालकों का दूरी के हिसाब से रेट
हरिद्वार। आपको बतादें कि हरिद्वार से शिवमूर्ति के आसपास के होटलों की दूरी 100 मीटर की है और किराया सौ रुपये है। वहीं हरकी पैडी की दूरी 500 मीटर की है किराया दो सौ के अधिक है। इसी के अलावा अगर शांतिकुंज जाना चाहते हो दूरी करीब पांच किलोमीटर और किराया तीन सौ रुपये होता है। ऐसा ही कनखल के दक्ष मंदिर जाना है तो दूरी पांच किलोमीटर और किराया तीन सौ रुपये होता है।
—————————————————-