हरिद्वार। पत्रकार लंकेश गौरी की निर्मम हत्या के बाद देश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है। आये दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे है। इसी के चलते प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों ने लंकेश गौरी की हत्या पर एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया। तथा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने के मुद्दे को जोर- शोर से उठाने पर सहमति बनाई। प्रेस क्लब के पत्रकारों ने लंकेश गौरी की आत्मा की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा।
बैंगलूरू में पत्रकार लंकेश गौरी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद देशभर के पत्रकारों में शोक व्याप्त हो गया। बुधवार को प्रेस क्लब हरिद्वार ने एक बैठक का आयोजन कर लंकेश गौरी की हत्या किये जाने की भत्सना की। बैठक को संबोधित करते हुये वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ल ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की सुरक्षा बहुत अहम है। पत्रकार समाज का दर्पण होते है। पत्रकारों की सुरक्षा करना सरकारों का दायित्व होता है। वरिष्ठ पत्रकार दीपक नौटियाल ने कहा कि पत्रकारों पर आये दिन प्राणघातक हमले हो रहे है। इन हमलों से पत्रकारिता से जुड़े परिवारों में दहशत का माहौल बन रहा है। वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी ने भी पत्रकार सुरक्षा कानून को बनाने की मांग की। प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को पूरजोर तरीके से उठायेगा। इसके लिये कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। महामंत्री अमित गुप्ता ने सभी का संचालन किया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अविक्षित रमन, पूर्व महामंत्री श्रवण झा, रामचंद्र कन्नौजिया, नरेश दीवान शैली, लव कुमार, बालकृष्ण शास्त्री, संदीप रावत, नवीन चौहान, पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर, रामचंद्र कन्नौजिया सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।।
पत्रकार लंकेश गौरी की हत्या पर प्रेस क्लब हरिद्वार ने जताया शोक

