हरिद्वार के जगजीतपुर और मिस्सरपुर में जमीनों के सर्किल रेट में जबरदस्त बढोत्तरी




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार के जगजीतपुर और मिस्सरपुर, नूरपुर पंजहेडी की जमीनों के सर्किल रेट में जबरदस्त बढोत्तरी हुई है। जगजीतपुर का सर्किल रेट 25 हजार मी​टर तो मिस्सरपुर का 9 हजार 500 रूपये मीटर हो गया। जिसके बाद जमीनों के खरीददार ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त राजस्व देने का बोझ होगा। जबकि बैंक से ऋण लेने में आसानी होगी।
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने केबिनेट की बैठक में नई सर्किल रेट को मंजूरी दी है। हरिद्वार में सर्वाधिक सर्किल रेट हुआ है। हरिद्वार के जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद से जमीनों के दाम आसमान छूने लगे थे। 1000 हजार रूपये फुट में मिलने वाला प्लाट तीन से चार हजार रूपया फुट हो गया था। प्रशासनिक सर्वे में जमीनों के दाम की पूछताछ के बाद सरकार ने नए सर्किल रेट को आधार बनाकर बढोत्तरी की है।