पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर बदमाशों ने बंधक बनाकर की लाखों की लूट




Listen to this article

नवीन चौहान.
सीतापुर जिले के थाना अटरिया इलाके में शनिवार रात बदमाशों ने हथियारों के बल पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर पर लाखों की लूट को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

थाना क्षेत्र के धरावागढ़ी निवासी राजेंद्र सिंह इसी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। राजेंद्र अपनी पत्नी शीला के साथ गांव में बने मकान में रहते हैं। शनिवार रात अज्ञात बदमाशों ने इनके मकान पर धावा बोल दिया।

बदमाशों ने घर में पीछे की ओर से घुसकर कमरे में सो रही उनकी पत्नी शीला को असलहे के बल पर बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पु​लिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।