मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाए: SSP अजय सिंह




Listen to this article

​नवीन चौहान.
एसएसपी अजय सिंह द्वारा कोतवाली रुड़की का वार्षिक निरीक्षण किया गया। गार्द की सलामी के पश्चात शुरु हुए वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी अजय सिंह द्वारा कार्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेखों, कर्मचारी मैस एवं शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों को अध्यतन करने एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

मालखाना निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक रुड़की को लंबित माल मुकदमाती को सुरक्षित रखने एवं उनके नियमानुसार निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में कमेटी तैयार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

एसएसपी ने कहा कि जिन आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीटर खोली गई है उनका पूर्ण विवरण रजिस्टर में अपडेट किया जाए। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह भी समय-समय पर थाने में प्रचलित रजिस्टर को चेक करें तथा उनमें जो कमियां हैं उन्हें अधीनस्थों से पूर्ण कराएं। थाना परिसर में एमवी एक्ट के मालों को नंबर वार लगाएं। फरियादियों से हमेशा कैमरे के सामने ही पूछताछ करें, महिला फरियादियों से महिला उपनिरीक्षक या महिला कांस्टेबल की उपस्थिति में पूछताछ करें।

सीसीटीएनएस कार्यालय के निरीक्षण के दौरान नियुक्त कर्मचारी गण को ऑनलाइन फीडिंग दुरुस्त रखने एवं समय के साथ तकनिकी बदलाव की जानकारी रखने के निर्देश दिए गए। जो कर्मचारी नई तकनीकी से प्रशिक्षित नहीं है उन्हें थाना स्तर पर प्रशिक्षित कराया जाए।

थाना क्षेत्र में जो सक्रिय आदतन अपराधी हैं उन पर गुंडा एवं गैंगस्टर की कार्रवाई करें उसका पूर्ण उल्लेख रजिस्टर में अवश्य अंकित किया जाए। पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की को निर्देशित किया कि उनके द्वारा जो निरीक्षण किए जाते हैं वह बारीकी से करें जो कमियां पाई जाती है उसका अनुपालन अवश्य कराएं जिससे कि उसमें सुधार हो सके।

निरीक्षण के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।