प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे पांच दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ




Listen to this article

मेरठ। प्रदेश के खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधा प्रदान कर उन्हें विश्वस्तरीय खिलाड़ी बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को बढावा दिया जा रहा हैं। खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें अच्छी सुविधा और ट्रेनिंग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे है। यह बात आज प्रदेश के खेल, युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग चेतन चौहान ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित की जाने वाली 30वीं अखिल भारतीय खेलकूद समारोह, एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कही।

मा0 खेल मंत्री ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अखिल भारतीय खेलकूद समारोह एथलेटिक्स प्रतियोगिता जनपद मेरठ में प्रथम बार आयोजित की जा रही है जिसमें 1000 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराना और प्रतियोगिता की गरिमा को बनाये रखना बहुत जरूरी है, इसलिए सभी अधिकारी अपने विभागीय दायित्वों को समझकर उनका सही से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिये स्पोर्टस स्टेडियम में आधुनिक सुविधायें, खाने के लिये डाइट एवं किट भत्ते को बढ़ाया गया है तथा नित नये प्रयास खिलाड़ियों के हितार्थ किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त कराने के लिये प्रदेश में तीन चिकित्सा सेन्टर बनायें जायेंगे जिसमें लखनऊ, बनारस तथा मेरठ को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ 12 अक्टूबर 2017 को प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा तथा समापन 16 अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा किया जाएगा।
मा0 मंत्री ने अखिल भारतीय खेलकूद समारोह एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम व विद्यालय परिसर में फायर ब्रिगेड, सुचारू यातायात, सहित सुरक्षा व्यवस्था को पूरी मुस्तैदी के साथ करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को स्टेडियम परिसर व खिलाड़ियों के ठहरने के स्थान बाले राम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मन्दिर शास्त्रीनगर में साफ सफाई, पेयजल, मोबाइल शौचालय, स्टेडियम की सड़क मरम्मत फागिंग, प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यो को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
मा0 मंत्री ने स्टेडियम परिसर व खिलाड़ियों के ठहरने के स्थान पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा सुविधाओं के साथ डाक्टर की टीम, एम्बुलेंस आदि सुविधाओं को मुस्तैद रखने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने तथा विद्युत पांइट को चैक करने के निर्देश दिये। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया कि वह खिलाड़ियों को ठहरने के स्थान से स्टेडियम तक लाने व ले जाने हेतु बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि विद्या भारती द्वारा 30वां अखिल भारतीय खेलकूद समारोह, एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पूरें भारत वर्ष से अंडर 14,17, से 19 आयु वर्ग के 1000 बालक बालिकाएं प्रतिभाग करेगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संपादन में विद्या भारती के 150 निर्णायक सदस्य होंगे जिनके द्वारा प्रतियोगिता को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करया जाएगा।
बैठक के बाद मा0 मंत्री ने स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए स्टेडियम में टूटी सीड़ियों व जाली की मरम्मत सहित अन्य अपूर्ण व्यवस्थाओं को ससमय सुदृढ कराने के सम्बंधित को निर्देश दिये।
इस अवसर पर मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव राज कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राज कुमार, मुख्य अभियंता नगर निगम के0बी0 वाष्र्णेय, एसीएम अरविन्द कुमार सिंह, एआरटीओ श्वेता शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत ए0के0 वर्मा, अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष करूणेश नन्दन, प्रतियोगिता के संयोजक विनोद कुमार अग्रवाल, सह संयोजक अरूण जिंदल, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा, तपन, क्रीड़ा भारती संयोजन जगत सिह दोसा, नीरज कुमार, भाजपा के मण्डल मीडियाप्रभारी आलोक सिसोदिया सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।