उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली मारने वाले बदमाश उस्मान का एनकाउंटर




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रयागराज में हुई उमेश पाल और दो पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह पुलिस और एसटीएफ की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में बदमाश विजय उर्फ उस्मान मारा गया। यह मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा में हुई।

पुलिस का कहना है कि विजय उर्फ उस्मान चौधरी ने ही उमेश और सरकारी गनर पर पहली गोली चलाई थी। घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। फुटेज में एक शख्स हाथ में पॉलीथीन लिए हुए फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बदमाश की फायरिंग से सरकारी गनर गिर गया था। इसी वजह से वह जवाबी कार्रवाई भी नहीं कर पाया था।

पुलिस से सुबह हुई मुठभेड़ में उस्मान को पुलिस की दो गोली लगी थी, उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुआ है। बतादें इससे पहले भी पुलिस ने एक अभियुक्त को मुठभेड़ में मार गिराया था। उस पर आरोप था कि वह उस कार का चालक था जिसमें बैठकर बदमाश आए थे।