सवारी ढो रही तीन स्कूटियों को पुलिस ने किया सीज




Listen to this article

धर्मेंद्र भट्ट।
कोतवाली नगर पुलिस ने मां मंशा देवी मार्ग पर अवैध रूप से निजी दो पहिया वाहन पर सवारी ढो रहे तीन स्कूटी चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज कर दिये। पुलिस के अनुसार अवैध रूप से निजी वाहनों का व्यवसायिक कार्य में किया जा रहा था प्रयोग।

दिनांक 06.03.23 को कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग एवं शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था के दौरान मां मंशा देवी मार्ग से निजी दोपहिया वाहनों से यात्रियों को ला लेजा कर अनैतिक रूप से धन वसूली का कार्य करने वाले तीन स्कूटी चालको के विरूद्ध निराधोत्मक कार्यवाही करते हुये वाहनों को सीज किया गया।

1- वाहन स्कूटी – UK08AU-1475
2- वाहन स्कूटी – UK08BB-4049
3- वाहन स्कूटी – UK08AV-1845