विधायक अनुपमा रावत को सौंपा कालोनी की समस्याओं का ज्ञापन




Listen to this article

नवीन चौहान.
भगीरथ विहार फेज-2 के रहने वाले लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक अनुपमा रावत से मिलकर कालोनी की समस्याओं को लेकर अपना ज्ञापन दिया। विधायक ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।

24 मार्च 2023 को भागीरथ विहार फेस 2 नूरपुर पंजनहेड़ी कॉलोनी का एक प्रतिनिधिमंडल दर्शनसिंह पँवार के नेतृत्व में स्थानीय विधायक अनुपमा रावत से मिला और कॉलोनी की समस्याओं से संबंधित तीन सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन उनको दिया।

विधायक अनुपमा रावत ने आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सभी कॉलोनी वासियों ने विधायक का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतिनिधिमंडल में चंद्रमोहन बिष्ट, भरत बुटोला, सुनील नेगी, विनोद नेगी, राजेश रौथाण, विपिन सचान, रोहित चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।