बेटियों की किस बात को लेकर चिंतित है केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी बेटियों के हक हकूक और उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। शिक्षित समाज में आज भी बेटियों को उतना सम्मान नहीं मिलता है जिनके की वह हकदार है। बेटियां परिवार के सम्मान में अपना अधिकार छोड़ देती है। जिसके चलते उनको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बेटियां कानूनी अधिकारों का प्रयोग नहीं करती है। जिसके लिये वह जल्द ही जागरुकता अभियान शुरू करने वाली है। इसके लिये पूरे भारत में अभियान चलाया जायेगा। बेटियों को समाज में पूरा सम्मान और हक दिलाया जायेगा।
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान का हिस्सा बनने आई केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने न्यूज127 डॉट कॉम के संपादक नवीन चौहान से विशेष बातचीत की। उन्होंने बेटियों की समाज में स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की। मेनका गांधी ने बताया कि शिक्षित समाज में बेटियों का लिंगानुपात घटना चिंताजनक है। कानूनी तौर पर तो बेटियों को बेटों के बराबर हक देने का प्रावधान है। लेकिन धरातल पर स्थिति बेहद भयावह है। बेटियां समाज में परिवार के सम्मान में चुप्पी साध लेती है। जिसके कारण वह अपने हक से वंचित रह जाती है। उन्होंने कहा कि वह बेटियों की रक्षा और सुरक्षा के लिये ठोस कदम उठाने जा रही है। इसके लिये जल्द ही अभियान भी शुरू किया जायेगा। आपको बताते चले कि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी जीव व पर्यावरण प्रेमी है। इसी के साथ महिलाओं के हक की लड़ाई को पुरजोर तरीके से उठाती रही है।