ऑनलाइन धोखाधड़ी कर खाते से निकाले 192091 रूपये, मुकदमा दर्ज




Listen to this article

धर्मेंद्र भट्ट।
कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 04/04/23 को वादी कामता नाथ पांडे निवासी मॉडल कॉलोनी रानीपुर मोड़ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोप है कि पीड़ित के साथ अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उसके खाते से 192091 रूपये निकाल लिये। पुलिस के अनुसार प्रतिवादी-मोबाइल नंबर 6371237106 का धारक नाम व पता अज्ञात के द्वारा वादी के साथ धोखाधड़ी कर अलग-अलग खाते से ऑनलाइन 192091 रूपये निकाले गए।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 212/23 धारा 420 भा0द0वि पंजीकृत किया गया है। मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक जयवीर रावत द्वारा की जा रही है।