प्री वैडिंग शूट के बहाने होटल में बुलाया और चोरी कर लिया कैमरा और सामान, दो शातिर गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस ने प्री वैडिंग शूट के बहाने होटल में बुलाकर कैमरा आदि शूटिंग सामग्री चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये मंहगे कैमरे व अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 10000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 04-04-2023 को वादी अंकित कुमार पुत्र स्व0 धर्मपाल सिह निवासी बसेडा पोस्ट दूधली नजीबाबाद, किरतपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक: 01-04-2023 को दिपेन्द्र उर्फ शिवम कुमार ने हमे प्री वैंडिंग शूट के लिए शिमला बाईपास में एक होटल में बुलाया। जहाँ मैं शूटिंग वाले सारा सामान कैमरा, ड्रोन कैमरा आदि लेकर अपने साथियों के साथ पंहुचा, होटल भी दिपेन्द्र ने ही बुक किया था। दिपेन्द्र हमे खाना खिलाने बाहर ले गया और हमारे सामान के पास अपने एक साथी को छोड दिया। इस बीच मौका देखकर दिपेन्द्र कहीं फरार हो गया और जब हम वापस होटल में आये तो उसका साथी भी वहाँ नहीं था और हमारा सामान भी होटल के कमरे से गायब था। उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा साजिश के तहत हमारा सामान चोरी कर लिया गया है। उक्त लिखित शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-163/2023 धारा 380 भादवि बनाम दिपेन्द्र आदि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता के सुपुर्द की गई।

चोरी की घटना के दृष्टिगत पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही:-
पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया, जिस पर मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि शिमला बाइपास क्षेत्र में होटल में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त चोरी के सामान के साथ एक स्प्लेण्डर बाइक से पित्थूवाला से अल्का डेरी की तरफ आने वाले हैं, जो चुराये गये सामान को बेचने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर शिमला बाईपास रोड से अल्का डेरी जाने वाले रास्ते पर खाली मैदान के पास पहुँची, कुछ देर बाद पित्थूवाला की तरफ से एक मो0सा0 पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिनकी तरफ इशारा कर मुखबिर ने बताया कि यही वो व्यक्ति हैं जिनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा वह उक्त चोरी के सामान को बेचने के लिये जा रहे है।

पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साईकिल सवारों को रोकने का इशारा किया गया तो मो0सा0 सवार मो0सा0 को वापस पित्थूवाला की तरफ तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे व अनियंत्रित होकर वहीं सड़क किनारे फिसल कर गिर गये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मौके से पकड़ लिया गया। पकड़े व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा पहले अपना नाम: 01: अनुज कुमार पुत्र पूरन सिंह नि0 ग्राम श्रवणपुर थाना, नजीबाबाद, बिजनौर (उ0प्र0) उम्र-31 तथा 02: लव लोहिवाल पुत्र रामकुमार नि0-फूलबाग कालोनी अल्हैपुर, थाना धामपुर जिला बिजनौर (उ0प्र0) उम्र 27 वर्ष बताया तथा उनके पास से बरामद सामान के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनके द्वारा उक्त सामान को दिनांक: 01-04-2023 को शिमला बाइपास रोड स्थित एक होटल से चोरी करना बताया गया। पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर उनके पास से बरामद चोरी के सामान को कब्जे में लिया गया। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ का विवरण:-
पूछताछ में अभियुक्त लव लोहिवाल द्वारा बताया गया कि मैं और मेरा साथी अनुज मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले हैं, तथा मैं पिछले कुछ समय से सहस्त्रधारा रोड पर एक कमरा किराये पर लेकर फोटो/विडियोग्राफी का काम कर रहा हूँ तथा अनुज मेरे हैल्पर का काम करता है। कुछ समय पहले अनुज ने इन्टरनेट पर बिजनौर निवासी अंकित कुमार का प्री वैडिंग शूट का एक एड देखा। चूंकि मैं पिछले काफी समय से फोटाग्राफी/विडियोग्राफी का काम कर रहा था, तो मुझे जानकारी थी कि प्री-वैडिंग शूट के लिये फोटोग्राफर और विडियोग्राफर अपने साथ महंगे कैमरे व अन्य उपकरण रखते हैं। जिस पर मैंने और अनुज ने उन्हें प्री वैडिंग शूट के बहाने देहरादून बुलाकर उनका सामान चोरी करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक अनुज ने दीपेन्द्र बनकर उनसे सम्पर्क किया तथा 01-04-2023 को अपनी शादी का प्री वैडिंग शूट कराने के लिये उन्हें देहरादून बुलाया। देहरादून आने के बाद अनुज उनका सामान होटल में रखवाकर उन्हे खाना खिलाने के बहाने बाहर ले गया, इस दौरान मैने होटल के कमरे से उनका सामान चोरी कर लिया और अपने सहस्त्रधारा स्थित किराये के कमरे मे चला गया, जहां थोडी देर बाद अनुज भी आ गया। आज हम उक्त सामान को बेचने के लिए जा रहे थे पर इसी बीच पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- अनुज कुमार पुत्र पूरन सिंह नि0 ग्राम श्रवणपुर थाना, नजीबाबाद, बिजनौर (उ0प्र0) उम्र- 31 वर्ष।
2- लव लोहिवाल पुत्र रामकुमार नि0-फूलबाग कालोनी अल्हैपुर, धामपुर, जिला बिजनौर, उम्र 27 वर्ष।

अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरण:-
1- एक DRON कैमरा Dron dji Movie Air 2 model no- MA2UE3W WITH REMOTE CONTROL मय चार्जर मय 03 बैटरी 01 लीड
2- एक कैनन कैमरा माडल नं0 EOS 6D MARK II जिस पर 85 85 MM lens लगा है, 01 LED LIGHT 01 फ्लैश, 04 सैल DURA के, 01 कैमरे की बैटरी 01 WELL Godox 3 & SONY 7M3 7-2V MADE IN CHINA 5675346] 01 कैमरे का चार्जर, 01 इमरजेन्सी चार्जर, 02 बैट्री इमरजेन्सी
4- कैनन कैमरा माडल नं0 EOS R MADE IN JAPAN DS126751 , 01 बैटरी व 70200 लेंस N118 SONY 35 MM LENS SIGMA 56095599 ,01 फ्लैश SIMPEX 621 RX] 01 fxEcy D&3 A112I2CO60341A MOZA
5- घटना मे प्रयुक्त 04 खाली बैग
(बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रू0)

पुलिस टीम –
1-उ0नि0 संजीत कुमार, चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून ।
2-उ0नि0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून ।
3-हेड कानि0 सुनीत कुमार, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
4-कानि0 आबिद अली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 हरमेन्द्र कुमार कतोवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6-कानि0 आशीष असवाल मन्जू कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
7-कानि0 किरन, एस0ओ0जी0 जनपद देहरादून ।