रियल स्टेट में करोड़ों की धांधली करने वाले गैंग का भंडाभोड, सरगना गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
रियल स्टेट में करोड़ों की धांधली करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए उधमसिंह नगर पुलिस ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी ने मामला संज्ञान में आने पर इस गिरोह को पकड़ने और पूरे मामले का खुलासा करने के निर्देश दिये गए थे।

गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलाया गया। आरोपी अब तक करोड़ों रूपये की ​हेराफेरी कर चुका है।

पुलिस के मुताबिक सामिया लेक सिटी रुद्रपुर में प्लॉट अलॉटमेंट के नाम पर यह गैंग अब तक करोड़ों की ठगी कर चुका है।

गिरोह के सरगरना सगीर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सगीर अब तक करोड़ों रूपये की हेरा फेरी कर चुका है।

बताया जा रहा है कि आरोपी सगीर अहमद और उसके गैंग में शामिल सदस्य भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर निशाना बनाते थे।

इनके खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में चार मुकदमे दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

कप्तान डॉ मंजूनाथ टीसी ने आरोपियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रूपये के इनाम की घोषणा की है।