मां की डांट से नाराज सगी बहनों ने लगायी गंगा में छलांग, जल पुलिस ने बचाया




Listen to this article

नवीन चौहान.
मां की डांट से नाराज होकर दो सगी बहनों ने प्रेमनगर आश्रम घाट के पास से गंग नहर में कूदकर अपनी जान देने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते जल पुलिस ने डूब रही दोनों बहनों को बचा लिया गया।

जल पुलिस हरिद्वार के मुताबिक दिनांक 14/04/23 को दो लड़कियां जिनकी उम्र 24 वर्ष, एवं 19 वर्ष निवासी मोहल्ला कडछ ज्वालापुर मां की डांट से नाराज होकर दोनों सगी बहन प्रेमनगर आश्रम घाट से नदी मे कूद गई थी।

जिन्हे त्वरित कार्यवाही कर जल पुलिस कर्मियों द्वारा रेस्क्यू करते हुए सकुशल नदी से बाहर निकाल कर उनके परिजनों को बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

उपस्थित आम जनमानस द्वारा जल पुलिस की उक्त त्वरित कार्यवाही की भूरी-भूरी सराहना की गई। जल पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद, कां. गगनदीप, विजय, मनोज बहुखंडी, गौरव शर्मा, चिराग अरोड़ा मौजूद रहे।