dgp ashok kumar ने आईपीएस निहारिका तोमर और जितेंद्र मेहरा से की मुलाकात

DGP Ashok Kumar met IPS Niharika Tomar and Jitendra Mehra


Listen to this article


नवीन चौहान
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रशिक्षणाधीन आईपीएस सुश्री निहारिका तोमर और जितेन्द्र कुमार मेहरा से अपने कार्यालय में भेंट की। डीजीपी अशोक कुमार ने उनके एक माह के फील्ड प्रशिक्षण की समीक्षा की तथा महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग होनी चाहिए। उन्होंने फील्ड पुलिसिंग के बारे में जरूरी निर्देश देने के साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने, सही जांच करने, जनता की शिकायतों का सही निस्तारण कर पुलिस की छवि में सुधार कर अच्छी पुलिस व्यवस्था बनाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए प्रशिक्षण में किन बातों पर फोकस करना है उसके सम्बन्ध में भी निर्देश दिए।