महंत मोहनदास की सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम, लगाए गए पोस्टर




Listen to this article

हरिद्वार। उदासीन बड़े अखाड़े के महंत मोहनदास की गुमशुदगी को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। आखिरकार मोहनदास किन परिस्थितियों में और किन हालत से गुजर रहे है। संत समाज से लेकर आम जनता ये जानना चाहती है। 13 दिन बीतने के बाद भी पुलिस जहां से चली थी वही पर खड़ी है। पुलिस के पास मोहनदास के संबंध में बताने के लिये कुछ खास नहीं है। इसी कड़ी में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुये मोहनदास की गुमशुदगी के पंपलेट शहर में बांटे गये है। जिसमें सूचना देने वाले को ईनाम देने की पेशकश की गई है। सोशल साइट पर भी पंपलेट को अपलोड किया गया है।
उदासीन अखाड़े के कोठारी महंत मोहनदास 16 सितंबर को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिये रवाना हुये थे। लेकिन रुड़की से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गये। महंत मोहनदास के अपहरण की आशंकाओं का बाजार गरम हो गया। संत समाज के लोगों ने आक्रोष व्यक्त किया। पुलिस पर नाराजगी जाहिर की गई। पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार वीके ने महंत को सकुशल बरामद कराने के लिये पूरी ताकत झोंक दी। करीब 13 दिन बीतने के बाद भी महंत मोहन दास का कोई सुराग नहीं लगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,केबिनेट मंत्री मदन कौशिक महंत मोहनदास के प्रकरण पर नजर बनाये हुये है। सरकार की ओर से मंत्री मदन कौशिक लगातार संतसमाज और उदासीन बड़े अखाड़े के संपर्क में बने हुये है। मदन कौशिक पल-पल की रिपोर्ट अपडेट कर रहे है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद महंत मोहनदास का कोई सुराग नहीं लगा है।

h1

उत्तराखंड और यूपी की सरकार में भी महंत को लेकर चिंतित
हरिद्वार। उत्तराखंड की सरकार पुलिस और खुद संत समाज महंत मोहनदास को खोज निकालने में नाकाम साबित हुआ है। अभी तक ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोहनदास का अपहरण हुआ है या वह खुद बिना किसी को कुछ बताये एकांत में चले गये है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उत्तराखंड सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र रावत ने संपर्क साधा है। यूपी पुलिस को भी महंत को सकुशल बरामद करने में लगाया गया है। दोनों प्रदेशों की सरकार महंत को लेकर पूरी तरह से चिंतित है।
पुलिस कप्तान के कार्यो से संतुष्ट है संत समाज
हरिद्वार। महंत मोहनदास को बरामद करने के लिये हरिद्वार पुलिस के कप्तान कृष्ण कुमार वीके खुद पूरी तरह से संजीदा है। कृष्ण कुमार के निर्देशन में जनपद पुलिस ने तमाम एंगल और बड़ी बारीकी से शुरुआत से तफ्तीश की है। रेलवे स्टेशन और होटलों को खंगालने के साथ-साथ सर्विलांस की मदद ली गई। यही कारण है कि संत समाज एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के द्वारा अभी तक करायी गई तफ्तीश से पूरी तरह से संतुष्ट है।