Crime news: घर के आंगन से लापता बच्चे का बाग में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम




Listen to this article

नवीन चौहान.
चार साल का घर के आंगन से लापता हुए बच्चे का शव रविवार सुबह एक बाग से मिलने पर सनसनी फैल गई। बच्चे का शव मिलने की सूचना जब परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार 6 मई 2023 को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम शंकरपुर महमूद नगर में बघेरा द्वारा एहसान पुत्र जोशीम निवासी मेहमूदनगर शंकरपुर सहसपुर देहरादून उम्र 4 वर्ष को घर के आंगन से उठा लिया गया है, जिस सूचना पर तत्काल थाने की फोर्स मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया। जिस के क्रम में आज दिनांक 07-05-2023 को एहसान उपरोक्त का शव अरविंद चौहान के आम के बाग महमूदनगर से प्रातः 7 बजे बरामद किया गया। पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।