नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस कच्ची अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में लक्सर पुलिस ने नदी किनारे भट्टी लगाकर कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वाले एक अभिुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 30 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद हुए हैं। मौके से भारी मात्रा में लाहन नष्ट किया गया है।
कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.05.2023 को ग्राम कुआंखेडा लक्सर में सोनाली नदी के किनारे भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना पर छापेमारी कर 30 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद करते हुए मौके से करीब 500 लीटर लाहन नष्ट किया था। छापेमारी के दौरान अभियुक्त मौके से फरार हो गया था।
जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयास के क्रम में अभियुक्त सुरेश पुत्र रतिराम निवासी कुआंखेडा लक्सर को उसके घर से दबोचने में सफलता हाथ लगी। पुलिस का कहना है कि इस दौरान एक अभियुक्त मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 प्रेम प्रकाश शाह
2- का0 सोबन
3- हो0गा0 भूषण