लापता बच्ची को चंद घंटों में पुलिस ने किया सकुशल बरामद




Listen to this article

हरिद्वार। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छह साल की बच्ची को पुलिस ने चंद घंटों में बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस के कार्यो की सराहना की है। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये रोड़ीबेलवाला क्षेत्र की तमाम झुग्गी झोपड़ियों को खंगाला। जिसके बाद पुलिस को बच्ची बरामद करने में सफलता मिल पाई। बच्ची को सकुशल पाकर परिजन बेहद खुश है।
रोड़ीबेलवाला क्षेत्र निवासी एक बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने बच्ची को आसपास के क्षेत्र में खोजने की कोशिश की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। पीड़ित परिजन रोते बिलखते रोड़ीबेलवाला चौकी पर पहुंचे। चौकी प्रभारी कुलेंद्र रावत ने बच्ची को बरामद करने के लिये पुलिस को लगा दिया। कांस्टेबल दिनेश वर्मा सहित तमाम कांस्टेबलों ने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र की तमाम झुग्गी झोपड़ियों में पूछताछ करनी शुरू कर दी। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बच्ची के परिजनों ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से मिलकर पुलिस के कार्यो की प्रशंसा की है।