MP बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने पहुंचे हरिद्वार




Listen to this article

नवीन चौहान.
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे अब तक कोई कार्रवाई आरोपी के खिलाफ न होने के विरोध में पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान किया है, हरिद्वार गंगा में मेडल प्रवाहित करने के बाद उन्होंने इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेने की बात कही है।

वहीं इस मामले में गंगा सभा के अध्यक्ष नीतिक गौतम ने खिलाड़ियों के मेडल गंगा में विसर्जन करने का विरोध किया है। उन्होंने कि गंगा को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं। गंगा सभा के पदाधिकारियों का कहना है कि गंगा की पवित्रता को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाया जाना चाहिए।

गंगा में मेडल प्रवाहित करने से पहले हरि की पौड़ी पर पहलवान बैठकर कर खूब रोए। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोकने के लिए खाप के चौधरी भी हरिद्वार रवाना हो गए हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी हरिद्वार के लिए रवाना हुए हैं।