नवीन चौहान.
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे अब तक कोई कार्रवाई आरोपी के खिलाफ न होने के विरोध में पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान किया है, हरिद्वार गंगा में मेडल प्रवाहित करने के बाद उन्होंने इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेने की बात कही है।
वहीं इस मामले में गंगा सभा के अध्यक्ष नीतिक गौतम ने खिलाड़ियों के मेडल गंगा में विसर्जन करने का विरोध किया है। उन्होंने कि गंगा को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं। गंगा सभा के पदाधिकारियों का कहना है कि गंगा की पवित्रता को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाया जाना चाहिए।
गंगा में मेडल प्रवाहित करने से पहले हरि की पौड़ी पर पहलवान बैठकर कर खूब रोए। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोकने के लिए खाप के चौधरी भी हरिद्वार रवाना हो गए हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी हरिद्वार के लिए रवाना हुए हैं।
- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोचे गए इंस्पेक्टर साहब, रकम बरामद
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के खेत के चावल खायेंगे अब पूर्व सीएम हरीश रावत
- उत्तराखण्ड पुलिस में बड़ा फेरबदल, पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण
- प्रदेश पुलिस में व्यापक फेरबदल, कई अपर पुलिस अधीक्षक व उप सेनानायकों की नई तैनाती
- सीएम पुष्कर धामी की पारदर्शी नीति का असर—उत्तराखंड में खनन राजस्व चार गुना बेहतर







