किताबों के किस्से कहानियों में होगा हरदा का जिक्र ,चुनाव लड़ने से इंकार




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने गिरते स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित है। उन्होंने राजनैतिक जीवन में चुनाव लड़ने से इंकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनका जिक्र किताबों, किस्से और कहानियों में हुआ करेंगा। वह कांग्रेस को मजबूूत करने और युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुये कहा कि डबल इंजन की सरकार धुआं छोड़ने लगी है। प्रदूषण फैला रही है। ऐसी सरकार का तो चालान होना चाहिये। उन्होंने भाजपा की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने के लिये कांग्रेसी नेताओं को प्रेरित किया।
मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों ने वार्ता करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे है। चावल खरीद घोटाले के बाद धान खरीद का घोटाला सामने आया है। सरकार ने छह दिन देरी से धान नीति घोषित की है। इसके पीछे सरकार की मंशा निजी टेडर्स को लाभ पहुंचाने की रही है। वही गन्ना सप्लाई के भुगतान में भी किसानों से दस रुपये प्रति कुंतल की दर से कटौती की जा रही है। पैंसा काटने के पीछे सरकार ने किसानों के गन्ने की खराबी का दोष उनके सिर पर मढ़ दिया है। इस तरह करीब तीन चार करोड़ की कटौती से किसानों से की गई है। उन्होंने चावल खरीद घोटाले पर सरकार को सलाह दी है। कहा कि सरकार उच्चाधिकारियों प्रमुख सचिव खाद्य की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाकर इस घोटाले की तह में जाये। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का सेवा विस्तार खत्म कर देना कोई घोटाले पर मोहर नहीं लगा देता है। इस घोटाले पर राजनीति की वजाय सरकार को खाद्य विभाग के चार विंग जिसमें खरीद, स्टोर, डिस्ट्रीव्यूशन और वितरण विभाग है सभी की पूरी पड़ताल करानी चाहिये।
पीएम मोदी को कहा दिल्ली वाले बाबा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये जो दिल्ली वाले बाबा छाती पीटते रहते है। वैसा ही यहां के बाबा यानि त्रिवेंद्र सरकार भी छाती पीट रहे है। जीरो टालरेंस, जीरो टालरेंस जीरो टालरेंस अरे भाई जब आप जांच कराओंगे। घोटालों की तह में जाओंगे तभी बोलना जीरो टालरेंस।
महंत मोहनदास प्रकरण को गृह मंत्रालय लेकर जायेंगे हरदा
बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत मोहनदास की गुमशुदगी को लेकर हरीश रावत ने अपनी संवेदनायें व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि महंत का नहीं मिलना चिंताजनक है। इससे राज्य की प्रशासनिक क्षमता पर सवाल उठ रहे है। महंत की गुमशुदगी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर बात की जायेगी।
डबल इंजन छोड़ रहा धुआं, होना चाहिये चालान
पीएम मोदी के उत्तराखंड आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुये कहा कि पहले मोदी आये थे डबल इंजन लगा गये। अब डबल इंजन लग गया है तो ये धुआं छोड़ रहा है। कम से कम इसकों र्स्टाट करके इस इंजन को सड़क पर छोड़ जाते। इसका धुआं बंद कर दे।
कांग्रेसियों में जोश भरा, कहा मौका है
हरीश रावत ने कांग्रेसी नेताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो रही है। प्रदेश में रोजगार ठप्प, विकास ठप्प है मंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। यही मौका है जनता के बीच जाकर उनको सरकार की नाकामियों को गिनाने का।