एथलीटिक्स सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता 2017 का उद्घाटन




Listen to this article

हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आज भल्ला काॅलेज खेल मैदान से जनपद हरिद्वार की मेजबानी में आयोजित षष्ठम् राज्य स्तरीय एथलीटिक्स सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता 2017 का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया।
उद्घाटन करने पहुुंचे मंत्री को राज्य के तेरह जनपदों से आये विद्यालयों की टीमों ने अपने जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए राजकीय इण्टर काॅलेज गैण्डीखाता द्वारा तैयार बैंड की धुन पर मार्चपास्ट कर मंत्री को सलामी दी।
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने पर माननीय मंत्री ने विभाग के इस प्रयास की सरहाना की। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य आर्थिक स्थिति में अन्य बड़े राज्यों के मुकाबले उतना मजबूत नहीं है, इसके बावजूइ विभागों द्वारा किये जाने वाले विकासपरक कार्य हमारे प्रदेश के नागरिक व छात्रों में एक साहस और प्रतिभा विकास करते हैं। छात्रों में शिक्षा और ज्ञान का प्रसार करने के साथ-साथ विद्यालयों की खेल गतिविधिया स्वस्थ्य राष्ट्र के निर्माण की ओर एक कदम है। खेल व्यक्ति को शाररिक व मानसिक दोनो रूप् से सदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिता आयोजन कराये जाने की प्रशंसा की।

Bhalla College main Sanskritik Karykram dene ayi bachhon ka Utsah vardhan karte Mantree Madan koshik Ji

श्री कौशिक ने कहा कि अलग-अलग जिलों से यहां आये यही आगे चलकर राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ऐसा उन्हें विश्वास है।

यहां से बढ़ती हुई ये प्रतिभायें राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगी। समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए।
इस अवसर पर निदेशक शिक्षा आर के कंवर, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी नरेश शर्मा मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार, जिला शिक्षा ब्रम्हपाल सैनी, सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के प्रधानचार्य विजयपाल सिंह सहित विभिन्न जनपदों से शिक्षक उपस्थित थे।