नवीन चौहान.
कोतवाली लक्सर पुलिस ने ट्रक से इलैक्ट्रोनिक्स सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी के पास से चुरायी गई करीब 1 लाख रूपये कीमत की एसीएम डिवाइस बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 19/06/23 को जितेन्द्र चौहान निवासी ग्राम ढालवाला लक्सर द्वारा वादी के ट्रक से इलैक्ट्रोनिक्स डिवाइस ACM चोरी होने के संबंध में कोतवाली लक्सर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विपिन पुत्र नरेश निवासी टिक्कमपुर लक्सर को ग्राम टिक्कमपुर से ट्रक से चोरी किये गये ACM डिवाइस के साथ दबोचा गया।
बरामदगी
ACM डिवाइस
अनुमानित कीमत 1 लाख रूपये
पुलिस टीम
01.उ०नि० मनोज नौटियाल
- कानि० अजीत तोमर
- दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 14 बाइक बरामद — चार गिरफ्तार
- हरिद्वार पुलिस का तोहफा — ‘ऑपरेशन रिकवरी’ से 100 गुमशुदा मोबाइल बरामद
- हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण के सुशासन कैंप में 33 मानचित्रों का निस्तारण
- हैवानियत: बिना बुर्का पहने मायके गई पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर शव सेफ्टी टैंक में दबाए
- ट्रक ने छीनी मासूम की जिंदगी, बहन जिंदगी-मौत से जूझ रही



