दो लाख की रंगदारी मांगने वाला युवक हत्याकांड़ का आरोपी, गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। दो लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल व सिम को बरामद कर लिया है। आरोपी युवक पूर्व में एक हत्या के मामले में आरोपी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी है।
कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि सलामत पुत्र चुन्नू निवासी सोहलपुर थाना कलियर ने सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर उससे दो लाख की रंगदारी मांगी है। फोन करने वाले ने रकम नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उक्त नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया। पुलिस तफ्तीश में पता चला कि उक्त सिम किसी राजीव शर्मा उर्फ राजू उर्फ राजन पुत्र मदन लाल निवासी पलूनी नागल, थाना कलियर का है। पुलिस ने राजीव शर्मा को हिरासत में ले लिया। जब सख्ती से राजीव से पूछताछ की गई तो पता चला कि जिस फोन से धमकी दी गई है। वह पीड़ित सलामत के पिता चुन्नू का ही है। चुन्नू की हत्या कुछ दिनों पूर्व ही राजीव ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर की थी। रंगदारी की रकम से हत्या के आरोप में जेल में बंद साथियों की जमानत के लिये चाहिये थी। पुलिस ने आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पिता की हत्या करके पुत्र से मांगी रंगदारी
रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी राजीव ने पहले तो तीन साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के पिता की हत्या कर दी। जब तीनों साथी जेल चले गये तो उनकी जमानत कराने के लिये मृतक के पुत्र से ही दो लाख की रंगदारी मांगी गई। पुलिस की पूछताछ में ये तमाम सनसनीखेज खुलासे आरोपी राजीव ने किये है। राजीव ने पुलिस को बताया कि वह पहले चोरी का सामान बेचने का कार्य करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात अमजद से हो गई। अमजद ने एक सितंबर को उसे पैंसो का लालच दिया। अमजद ने चुन्नू की हत्या का प्लान बनाया। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिये अमजद ,आसिर व सावेज व वह खुद उसने चुन्नू की हत्या कर दी। तथा चुन्नू का मोबाइल उसने अपने पास रख लिया। पुलिस ने अमजद, आसिर व सावेज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि वह पुलिस की गिरफ्तर से दूर चल रहा था। उसको अपने तीनों साथी अमजद, आसिर व सावेज की जमानत कराने के लिये रकम की जरुरत थी। इस रकम की व्यवस्था करने के लिये सलामत से रंगदारी मांगने का प्लान बनाया।
मोबाइल रिचार्ज करने के लिये की चोरी
पुलिस व पीड़ितोें को चकमा देने के लिये आरोपी राजीव ने फूलप्रूफ प्लान तैयार किया। पुलिस का शक पीड़ितों के परिजनों पर ही हो जाये इसी लिये चुन्नू के मोबाइल और सिम का प्रयोग किया गया। इसी के साथ एक हद्दीपुर में टेकचंद की दुकन से मोबाइल की चोरी की गई। मोबाइल के रिचार्ज हेतू तेलुराम की परचून की दुकान में चोरी की गई। पुलिस ने तमाम चोरी किये गये मोबाइल व अन्य सामान को बरामद कर लिया।
पुलिस ने गोपनीय स्तर पर की तफ्तीश
कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने रंगदारी के प्रकरण का पटाक्षेप करने के लिये पूरी सूझबूझ का परिचय दिया। पीड़ित की सूचना को बहुत गोपनीय रखते हुये दारोगा धर्मेंद्र राठी, कुवंर राम आर्य, अहसान अली, देवेंद्र भारती के साथ कांस्टेबल जाकिर हुसैन, अशोक, रविंद्र राणा, विपेंद्र रावत, जय प्रकाश, मनोज कुमार,रघुवीर सिंह और राहुल की टीम को गठित किया। इस टीम ने बेहद ही गोपनीय तरीके से मिशन को अंजाम दिया। जिसके चलते एक हत्याकांड का फरार आरोपी व दो चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया।