भारी मात्रा में अवैध देशी शराब व बड़ी मात्रा में खाली बोतलें बरामद।
नकली शराब बनाने के विभिन्न उपकरण एवं मशीन आदि बरामद।
गुलरभोज गदरपुर में केमिकल (एथेनॉल) से बनाते थे नकली शराब।
लोगों की जान के साथ करते थे खिलवाड़।
सरकार को लगाते थे राजस्व का चूना।
06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा खुलासा करने वाली टीम की सराहना की गई एवम 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई ।
बरामद माल –
- अवैध देशी शराब के पव्वे की 112 पेटी ।
- एक टैम्पो ट्रैवल्स ।
- एक होण्डा सिटी कार ।
- अवैध शराब के 40 ली0 के 12 ड्रम,
- शराब बनाने का कैमिकल,08 ड्रम
- खाली पव्वे,66 कट्टे
- पव्वे के ढक्कन 02 कट्टे
- सील करने के उपकरण तथा अन्य उपकरण एवं सामग्री।




