डाक कांवडियों से पैक हुआ हरकी पैडी क्षेत्र, SSP ने ऐसे संभाली कमान




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में इस समय डाक कांवडियों का आगमन बड़ी संख्या में हो रहा है। शुक्रवार सुबह हरकी पैड़ी क्षेत्र कांवडियों से भरा रहा। 12 घंटे के अंदर ही अप्रत्याशित डाक कांवड़ियों के हरिद्वार आगमन और असंख्य मोटर साइकिलों के हुजूम को पुलिस ने धैर्य के साथ कंट्रोल कर व्यवस्था बनाए रखी है।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह अपनी टीम के साथ देर रात्रि तक व्यवस्थाओं को संभालते रहे। पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी रूट सुचारू किये। पुलिस की मानें तो अब तक करीब 55 हजार डाक वाहन और 8 लाख से ज्यादा मोटर साइकिल से कांवड लेने आने वाले कांवडियों को उनके गंतव्य की ओर सकुशल रवाना किया।

कल डाक कांवड़ की आमद और मोटरसाइकिल की संख्या अचानक मौसम खुलने और मात्र दो दिन जलाभिषेक रहने से अचानक लाखो में पहुंच गई थी और कुछ घंटों के लिए शहर से देहात के पहिए थम गए पर जज्बा हरिद्वार टीम का नहीं थमा। टीम के सभी सदस्य अपनी डयूटी पर मुस्तैदी से डटे रहे। सभी हाईवे चल रहे सुचारू, अभी भी लाखों की संख्या में कांवड़ियों का आगमन निरंतर जारी है।