नवीन चौहान.
थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत स्थान गाडोवाली में आपत्तिजनक वायरल वीडियो पुलिस को प्राप्त होने पर पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने स्वयं इस वीडियो का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
पुलिस के मुताबिक कतिपय लोगों द्वारा जानबूझकर वीडियो वायरल कर क्षेत्र की शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वायरल वीडियो मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
उक्त वायरल वीडियो में एक समाज/समुदाय द्वारा दूसरे पक्ष के व्यवसायिक प्रतिष्ठान/प्रतिष्ठानों पर पथराव किया गया। मौके की नजाकत को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा गया जहां पुलिस को देखते ही उपद्रवी अज्ञात तत्व भाग गए।
उक्त संदर्भ में अज्ञात व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है एवं वायरल वीडियो में पीड़िता की पहचान कर तहरीर प्राप्त होते ही प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने किसी भी आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों पर एक नजर, योगी आदित्यनाथ आज बिहार दौरे पर
- HRDA हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण में नई उपाध्यक्ष सोनिका ने संभाला कार्यभार
- सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने केंद्रीय कानून मंत्री से की भेंट, पर्वतीय महिला उत्पादों से किया ‘वोकल फॉर लोकल’ का प्रतिनिधित्व
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वाला डेंजर जोन का ग्राउंड जीरो से किया निरीक्षण
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बोले उत्तराखंड के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य ही मेरा लक्ष्य