अजय चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक ओर तोहफा देश की जनता को देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च करेंगे। इस दौरान स्टेशनों पर कार्यक्रम होंगे जिसमें केंद्रीय मंत्री और सांसद के अलावा विधायक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का कार्य शुरू होगा। इस योजना के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इन स्टेशनों पर इस भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिस तरह से लोग प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हैं, इसी तरह से स्टेशन पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर रेलवे की पूरी योजना से लोग अवगत होंगे।
रेलवे अधिकारी केंद्र सरकार के नए भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता को दोहराएंगे। कहा जा रहा है कि स्टेशनों के नवीनीकरण की इस योजना से देश के विकास में एक ओर आयाम स्थापित होगा। स्टेशनों का नवीनीकरण होने का सीधा लाभ रेल यात्रियों को मिलेगा।
योजना का उद्देश्य
- स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास
- शहर के दोनों छोरों का एकीकरण
- स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास
- आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान
- बेहतर यातायात व्यवस्था और इंटरमोडल इंटीग्रेशन
- मार्गदर्शन के लिए एक-समान और सहायक सूचक चिन्ह
- मास्टर प्लान में उचित संपत्ति विकास का प्रावधान
- लैंडस्केपिंग, स्थानीय कला और संस्कृति

- भगवान शिव की भक्ति में डूबे यो यो हनी सिंह, नीलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की कैबिनेट में अहम फैसले: स्थायी निवासियों को सौगात
- हरिद्वार में 16 जनवरी को सभी स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी
- हरिद्वार कोर्ट ने नीटू हत्याकांड में आरोपी छोटा की जमानत याचिका की खारिज
- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का आंदोलन तेज, हरिद्वार से गेट मीटिंग अभियान की शुरुआत


