मेरठ। ब्लॉक दौराला एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिनी मैराथन का आयोजन बी.पी इंटर कॉलेज भराला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मनिंदर विहान भराला रहे।

मुख्य अतिथि c विहान व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गौरव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। दौड़ प्रतियोगिता में दौराला ब्लॉक के गांवों के धावकों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर अक्षय अझौता, दूसरे स्थान पर संदीप भाटी लोईया, तीसरे स्थान पर संदीप भराला ने बाजी मारी।

इनके अलावा चौथे स्थान पर आकाश भराला, पांचवे स्थान पर आदित्य, जमालपुर छठे स्थान पर आकाश पनवाड़ी, सातवें स्थान पर आर्यन दौराला, आठवीं स्थान पर संदीप पनवाड़ी, नवें स्थान पर मनीष खिर्वा नौआबाद और दसवें स्थान पर हैप्पी दौराला रहे।

सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कोच मनीष सिवाच एवं कोच रविंदर विहान, सचिन दीवान, शुभम सिवाच, मोहित सिवाच, प्रवीण चौधरी, निखिल, अवनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
