उत्तराखंड़ के 6 जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड के छह जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले शामिल हैं। इन जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि तीन-चार घंटे की बारिश में ही तेज आंधी-तूफान की भी आशंका है। मौसम विभाग ने नदी किनारे रहने वालों लोगों को आगामी 15 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिनों में प्रदेशभर में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने और चट्टानों के टूटने से सड़क मार्ग और राजमार्ग बंद हो सकते हैं। उन्होंने संवेदनशील इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की जरूरत बताया है।