रामपुर से 5 साल के हमजा को सकुशल ढूंढ लाई हरिद्वार पुलिस




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस ने पांच साल के अपहृत बच्चे को यूपी के रामपुर जिले से सकुशल बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बच्चे का अपहरण जिरानी दरगाह बस्ती से हुआ था। अपने बेटे को सामने देखकर मां के आंसू खुशी के मारे छलक उठे। एसएसपी ने स्वयं इस मामले में मौके पर पहुंच कर बच्चे की बरामदगी के लिए स्पेशल टीम गठित की थी।

थाना कलियर पुलिस के मुताबिक दिनांक 15/08/2023 की रात्रि को सलमान पुत्र इदरीश निवासी चाँदपुर बिजनौर हाल निवासी बाबा गुलाम जीलानी दरगाह बस्ती ने उसके 05 वर्षीय बच्चे हमजा के कहीं चले जाने व काफी ढूढने पर भी न मिलने के संबंध में सूचना दी थी। जिस पर थाना कलियर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर खुलासे के हेतु एसपी देहात स्वप्न किशोर व सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी के निर्देशन में अलग-अलग 4 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास से लेकर पूरे क्षेत्र में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर, टेक्निकल टीम की मदद से ग्राम टांडा रामपुर उत्तर प्रदेश से नाबालिक हमजा का सकुशल बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को धर दबोचा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- इकबाल हुसैन पुत्र भूरे अहमद निवासी ग्राम मानपुर निकट संभल जिला मुरादाबाद
2- अनवर अली पुत्र हिकमत अली निवासी ग्राम टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
3- कामिल अली पुत्र कासिम अली निवासी टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश

पुलिस टीम
1-स्वप्न किशोर SP देहात पुलिस
2-पल्लवी त्यागी CO रुड़की
3 पुलिस टीम थाना कलियर
4 सीआईयू टीम हरिद्वार