डालनवाला क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली डालनवाला पुलिस के मुताबिक दिनांक 28-09-2023 को वादिनी सिमरित जीत कौर पत्नी तरनजीत सिंह निवासी- ।-9, रेसकोर्स, गुरुद्वारे के पास, जनपद देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र बाबत मोटर साइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीछे से आकर वादिनी की पुत्री के हाथ से जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन लूटकर ले जाने के संबंध में दिया गया। जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं० 222/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन करते हुए घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप लूट करने वाले अभियुक्तों को लूटे गए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल के साथ दिनांक 29.09.2023 को गुरुनानक बालिका इण्टर कॉलेज गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को आज मा० न्यायालय पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार दोनो अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तों के नाम आसिफ पुत्र रिजवान निवासी- सिंगल मण्डी, लक्खीबाग, थाना कोतवाली नगर, देहरादून उम्र 23 वर्ष’ व शोएब पुत्र शफीक निवासी- सिंगल मण्डी, लक्खीबाग, थाना कोतवाली नगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष हैं। अभियुक्त शोएब पूर्व में कोतवाली नगर से चोरी के आरोप में जेल जा चुका है, अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 पंकज महिपाल, चौकी प्रभारी नालापानी, कोतवाली डालनवाला देहरादून
2- हे0का0 417 भगवान सिंह कठैत, कोतवाली डालनवाला देहरादून
3- का0 917 ना0पु0 विजय सिंह, कोतवाली डालनवाला, देहरादून,
4- का0 1403 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह, कोतवाली