नवीन चौहान
हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिये पुलिस महकमे ने फूल प्रूफ प्लानिंग की है। मेला क्षेत्र को आठ जोन और 32 सेक्टरों में विभाजित कर दिया है। प्रत्येक जोन में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा प्रत्येक सेक्टर के प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी एसएसआई व एसआई स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई। जल पुलिस, खोया पाया सेल बनाये गये है आस्थावान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिये यातायात प्लान बनाकर रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये गये है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कमलदास कुटिया में पुलिस बल को स्नान पर्व की डयूटी के संबंध में निर्देशित किया। एसएसपी ने बताया कि सभी पुलिस के जवानों को मुस्तैदी के साथ डयूटी का पालन करना है। श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिये। पुलिस का आचरण श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के साथ नम्र होना चाहिये। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेनी है और अधिकारियों को सूचित करना है। सभी के डयूटी प्वाइंट निर्धारित है। भीड भाड वाले इलाके मंसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, हरकी पैडी पर विशेष सुरक्षा बरतनी है। पूर्व में मिली आतंकी धमकियो के मद्देनजर पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहना है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से मेला क्षेत्र की पूरी निगरानी की जाये। डाग स्कावयड पूरी तरह से मुस्तैद रहे। खूफिया विभाग पल-पल की अपडेट रखे। इसी के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस महकमा प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर मेले को सकुशल संपन्न कराकर अपने कर्तव्य का पालन करें। इस दौरान पुलिस अघिकारियों की ओर से यातायात के संबंध में किये गये प्रश्नों को एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बडी बारीकी से बताया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 2000 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ब्रिफिंग में एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, एसपी क्राईम प्रकाश चन्द आर्य सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।