नवीन चौहान
हरिद्वार। तंत्र विद्या के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से उसके बीमार बच्चे को ठीक करने की एवज में 28 हजार रुपये लिए थे। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसको गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या व धोखाधड़ी के आधा दर्जन मुकदमें मुज्जफफरनगर में दर्ज हैं।
ज्वालापुर के सोंधी नर्सिंग होम वाली गली निवासी संतोष पुत्र नत्थू का बच्चा बीमार है। बीमार बच्चे को ठीक कराने के लिए संतोष ने तांत्रिक राशिद पुत्र शहीद निवासी न्यू शक्तिनगर पथरी पॉवर हाऊस से सम्पर्क किया। राशिद की कटहरा बाजार ज्वालापुर में तंत्र विद्या की दुकान है। राशिद ने बीमार बच्चे को ठीक करने की एवज में 28 हजार रुपये की मांग की। संतोष ने पैसे दे दिए। जब बच्चा ठीक नहीं हुआ तो संतोष ने राशिद से अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन राशिद ने संतोष के साथ ही गाली-गलौच और अभद्रता करनी शुरू कर दी। उसको जान से मारने की धमकी दी। राशिद की धमकी से डरकर संतोष ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर राशिद की तलाश शुरू की। शनिवार को पुलिस ने राशिद को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि राशिद से 28 हजार की रकम बरामद कर ली है। राशिद तंत्र विद्या के नाम पर प्रेम विवाह, वशीकरण, परीक्षा में पास करवाना, नौकरी लगवाना आदि के नाम पर ठगी करता है।
तंत्र विद्या के नाम पर खोल रखी थी ठगी की दुकान, पुलिस ने दबोचा



