युवती की घर में घुसकर गर्दन रेती और गोली भी मारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के एक गांव में तीन अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर एक युवती की गर्दन रेत कर हत्या कर दी, हमलावरों ने युवती को गोली भी मारी। इस घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव चालाकपुर में युवती की हत्या का मामला सामने आया है। रात के समय तीन युवक युवती के घर में घुसे और उसकी गर्दन धारदार हथियार से रेत दी। इतना ही नहीं, युवती को गोली भी मारी, जो उसके हाथ में लगी। परिजन युवती को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्त में उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। हत्या किसने की और क्यों कि जल्द ही इसका पता लगाकर पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध भी लग रहा है।