बदला मौसम का मिजाज, बदरीनाथ धाम में हल्की बर्फ गिरने से पारा लुढ़का




Listen to this article

नवीन चौहान.
मौसम का मिजाज अचानक बदलने से उत्तराखंड के कई इलाकों में ठंड में तेजी से इजाफा हुआ है। बदरीनाथ धाम में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश और हल्की बर्फबारी हुई। जिससे धाम में पारा गिरकर 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

बदरीनाथ धाम में शुक्रवार दोपहर तक धूप खिली थी, लेकिन शाम करीब चार बजे अचानक मौसम में आए बदलाव के साथ ही हल्की बारिश शुरू हुई। इसी बीच कुछ देर बाद हल्की बर्फ भी गिरी। मौसम बदलने के बाद से बदरीनाथ धाम में शीतलहर चल रही है, ठंड बढ़ने से धाम पहुंचे यात्री कांपते दिखे।

यमुनोत्री धाम सहित आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते धाम में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।