नार्कोटिक्स सैल ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। धर्मनगरी को नशामुक्त बनाने के लिए जनपद पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसी के चलते नार्कोटिक्स सैल ने सिडकुल में एक व्यक्ति के घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देश पर नार्कोटिक्स सैल की टीम जनपद में छापेमारी कर रही है। बुधवार को नार्कोटिक्स सैल प्रभारी नवीन चन्द सेमवाल को सिडकुल के घर में अवैध शराब होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारा और एक व्यक्ति को दबोच लिया। पुछताछ में आरोपी ने स्वयं को राजेन्द्र पुत्र चतरसिंह निवासी रावली महदूद सिडकुल बताया। पुलिस ने बरामद शराब को सीज कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।