माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि- 2025 के तहत श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवेज महोदया उत्तराखंड सुश्री पी. रेणुका देवी के निर्देशानुसार श्री अजय गणपति कुंभार, पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड महोदय व सुश्री अरुणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड महोदया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर संजय शर्मा के द्वारा एक टीम का गठन की किया गया । टीम के द्वारा दौराने चैकिंग एक अभियुक्त को 03.00 ग्राम अवैध स्मैक के साथ रेलवे स्टेशन लक्सर से प्लेटफार्म नंबर- 03 के अन्तिम छोर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्मैक पीने का आदि है तथा स्मैक लक्सर से चलते- फिरते व्यक्ति से खऱीद कर लाया था । अभियुक्त को बरामद अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई गई।
अभियुक्त का नाम व पता-
1- शुभम क्षेत्री पुत्र मन बहादुर क्षेत्री निवासी लाल कुर्ती एम.ई.एस.कॉलोनी रुडकी थाना सिविल लाईन्स रुडकी जनपद हरिद्वार उम्र.29 वर्ष
गिऱफ्तार करने वाली टीम-
- उ0नि0 संजय शर्मा,थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर
2 म.उ.नि. प्रीति कर्णवाल (प्रभारी चौकी जीआरपी रुडकी ) - कान्स. जयपाल सैनी
4 का. सन्नी कुमार
5.का. सोनू कुमार



