IAS ANSHUL SINGH आईएएस अंशुल सिंह का भूमाफियाओं को अल्टीमेटम: 10 बीघा अवैध प्लाटिंग सील




Listen to this article


काजल राजपूत
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह का चाबुक भूमाफियाओं पर जबरदस्त चल रहा है। जनपद में अनाधिकृत तरीके से निर्माण कर रहे भवनों व अवैध विकास कार्यो पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है।
उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों का अनुपालन करते हुए हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने हरिद्वार विकास क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर कांगड़ी में लगभग 10 बीघा अवैध प्लाटिंग को सील किया है। प्राधिकरण के सहायक अभियंता उमापति भट्ट, अवर अभियंता आकाश जगुड़ी की देखरेख में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि उक्त अवैध प्लाटिंग कालड़ा नामक व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा था। विदित हो कि आईएएस अंशुल सिंह की गिनती एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अफसर के तौर पर की जाती है। इसी के चलते उत्तराखंड शासन ने अंशुल सिंह को हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है। जिस कार्य को वह पूरी निष्ठा के साथ कर रहे है। हरिद्वार में विकास कार्यो के साथ साथ अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने में उनका कार्य बेहद सराहनीय रहा है। उन्होंने जनता का विश्वास जीतने में कामयाबी पाई है।