Bhajanlal Sharma होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल से मिलकर दावा किया पेश




Listen to this article

नवीन चौहान.
राजस्थान के नए CM के नाम का एलान हो चुका है। भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगायी गई है। दो डिप्टी सीएम के नाम भी घोषित किये गए हैं। भजनलाल के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा होते ही भरतपुर में खुशी का माहौल, भरतपुर की जवाहर नगर कॉलोनी में रहते हैं भजनलाल शर्मा।

नाम की घोषणा होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम होने वाली दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और स्पीकर वासुदेव देवनानी का सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी पूरी टीम पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेंगे।

जिन दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान किया गया है उनके नाम दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा है। वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे। भजनलाल शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। बता दें कि उनके साथ राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद हैं।