नवीन चौहान
सिटी हॉस्पिटल के सामने लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलानें के लिये ज्वालापुर पुलिस ने गोलगप्पे, चाट, मोमो और पिज्जा बेचने वाले रेहड़ी मालिकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया हैं। पुलिस ने करीब दो दर्जन रेहड़ी वालों को सड़क पर रेहड़ी नहीं लगाने की सख्त चेतावनी दी हैं। जिसके बाद से रेहड़ी वालों में हड़कंप मचा हुआ हैं। कुछ रेहड़ी वालों ने अपने-अपने नेताओं से मदद की गुहार लगाई हैं। तथा पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की हैं।
हरिद्वार के सबसे अतिव्यस्तम क्षेत्र चंद्राचौक के समीप सिटी हॉस्पिटल के सामने करीब दो दर्जन रेहड़ियां अवैध तरीके से लगती रही हैं। इन रेहड़ी पर फास्ट फूड और अन्य खाद्य सामग्री बिकती हैं। इन रेहडी पर आने वाले ग्राहकों के दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन सड़क के बीच में आ जाते हैं। जिसके कारण सड़क पर जाम के हालात बने रहते हैं। जनता की ओर से कई बार प्रशासन और पुलिस से इन रेहड़ियों को हटाने की शिकायत की गई। लेकिन रजनैतिक दबाव के कारण कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो पाई। इस स्थान से अतिक्रमण नहीं हट पाया। कई सालों से हरिद्वार की जनता इस समस्या से परेशान हो रही हैं। हरिद्वार की जनता को इस समस्या से निजात दिलाने के लिये ज्वालापुर पुलिस ने कमर कस ली हैं। रविवार को सीओ कनखल जेपी जुयाल, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, कोतवाली के एसएसआई जगमोहन रमोला व भारी पुलिस फोर्स रानीपुर मोड़ पर अतिक्रमण स्थल पर आ गई। पुलिस ने सभी रेहड़ी वालों को बुलाकर रेहड़ी हटाने का अल्टीमेटम दिया। पुलिस ने सभी को 24 घंटे के भीतर स्थान खाली करने का वक्त दिया हैं। जिसके बाद रेहड़ी वालों में हड़कंप मच गया हैं। सभी रेहड़ी वाले अपने-अपने आकाओं के संपर्क में पहुंच गये हैं। वही दूसरी और गोल गप्पे और मोमो पिज्जा पर आई इस मुसीबत से जनता भी खुश नजर आ रही है।