नवीन चौहान.
एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार किये हैं। थाना गदरपुर क्षेत्र के गुलरभोज में मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अभियुक्त चोरी की घटना के लिए दूर दराज के छोटे बाजारों में जाकर पहले रैकी करते थे और उसके बाद घटना को अंजाम देते थे। एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2,000 रुपए का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
दिनांक 21/12/2023 को वादी निवासी गोविन्दपुर द्वारा थाना गदरपुर पर आकर एक तहरीर बावत दिनांक 19/12/2023 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा गूलरभोज स्थित उनकी दुकान पी के टेलीकॉम से दुकान की ताला तोडकर दुकान में रखे 06 अदद मोबाईल फोन, व नगदी चोरी कर ले जाने सम्बन्धी दाखिल किया। थाना गदरपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा एफआईआर न0-294/2023 धारा- 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी कैमरो का का अवलोकन कर, सी.सी.टी.वी मे दिखाई दे पहचान हेतु पतारसी सुरागरसी करते हुए, पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध जसवन्त सिंह पुत्र प्रेम सिंह व रामू व गुरदेव निवासी पलवल हरियाणा की सक्रियता का पता चला ।
जिस पर संदिग्ध रामू व गुरदेव से पूछताछ करने पर जिनके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व जसवन्त सिंह जो उनका दोस्त है, अपने रिश्तेदार सतनाम सिंह के घर विवाह समारोह में बन्नाखेड़ा बाजपुर के आया था, जिसके द्वारा अपने साथियों रामू व गुरदेव निवासी पलवल हरियाणा को भी उक्त घटना को अंजाम देने के लिये बुलाया गया व अपने मित्र सतनाम , गंगाराम निवासी बन्नाखेड़ा बाजपुर के साथ मिलकर उक्त घटना को योजना बनाकर गूलरभोज वादी मुकदमा श्री प्रमोद कुमार उपरोक्त के घर व दुकान से सामान चोरी करना बताया गया। राम पुत्र वचन सिंह व गुरदेव सिंह पुत्र बलकार सिंह व सतनाम सिंह को मय वादी मुकदमा के घर से चोरी हुए माल के साथ दिनांक 25-12-2023 को गिरफ्तार किया गया।
⚫ बरामदगी का विवरण
1- अभियुक्त रामू से एक अदद मोबाईल फोन VIVO Y22 ΙΜΕΙ ΝΟ- 866382064406957 व 8700 रुपये।
2- अभियुक्त गुरदेव सिह से एक अदद मोबाईल फोन SAMSUNG galaxy A05 IMEI NO-350835031535771 व 7500 रुपये।
3- अभियुक्त सतनाम सिह से एक अदद मोबाईल फोन SAMSUNG A03 COR IMEI NO-350655751927614 व 6800 रुपये।
4- एक अदद आला नकब।
5- एक अदद लकड़ी का गुल्लक।