Transfer: उत्तर प्रदेश में छह IPS अफसरों के तबादले




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को छह आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इनमें आगरा के कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह भी शामिल हैं।
— गोरखपुर के आईजी रेंज जे रवींद्र गौड़ को आगरा का नया कमिश्नर बनाया गया है।
— प्रीतिंदर सिंह को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
— प्रयागराज के आईजी रेंज प्रशांत कुमार द्वितीय को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है।
— केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद प्रतीक्षारत चल रहे प्रेम कुमार गौतम को प्रयागराज का आईजी रेंज बनाया गया है।
— गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त सुरेश राव कुलकर्णी को गोरखपुर का आईजी रेंज बनाया गया है।
— कारागार विभाग में तैनात शिवहरि मीना को गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।