अवैध खनन में 2 जेसीबी, 1 डंपर और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुये सोमवार की तड़के एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान ने अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई, जिसमे 2 जेसीबी , 1 डंपर और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की गई।

घने कोहरे के कारण 2 जेसीबी मौके से भाग गई, जिनकी खोज-बीन चल रही है। एसडीएम ने बताया कि अगर ये दोनों जेसीबी नहीं पकड़ी जाती हैं, तो इनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज करवाया जायेगा। इस कार्यवाही में तहसीलदार लक्सर भी मौजूद रहे।