डीएम सर के छुटटी के आदेश का हरिद्वार के स्कूली बच्चों को इंतजार, मौसम विभाग का यह आदेश




Listen to this article


काजल राजपूत
हरिद्वार के स्कूली बच्चे देर शाम तक डीएम सर के छुटटी के आदेश का इंतजार करते रहे। बच्चों को अंदेशा था कि डीएम सर की ओर से स्कूली में छुटटी का आदेश आयेगा। तभी मौसम विभाग का आदेश आ गया। मौसम विभाग ने बताया कि धूप खिलेगी। कोहरा कम होगा। ठंड का प्रकोप भी दिन में कुछ कम रहेगा। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाकर पढ़ना ही होगा।
हालांकि अभिभावकों ने भी अखबार के कार्यालय में डीएम सर के छुटटी की खबर का बेसब्री से इंतजार किया। जिलाधिकारी सर ने बताया कि मौसम ठीक है। बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए। अभी परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में स्कूल की छुटटी करने से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होगा। फिलहाल अब मम्मी को सुबह जल्दी उठना ही होगा। अपने लाड़ले लाड़ली को स्कूल ड्रैस में तैयार करके स्कूल भेजना होगा।