रामलला की तस्वीर आई सामने, दिखा भव्य स्वरूप




Listen to this article

नवीन चौहान.
अयोध्या में राममंदिर स्थापना को लेकर जहां तैयारी जोरों पर है. वहीं, 22 जनवरी के दिन को खास बनाने के लिए पूरे देश में तैयारी चल रही है। इसी क्रम में रामलला की तस्वीर भी सामने आ रही है। अब अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित होने के बाद शुक्रवार को रामलला की एक और तस्वीर जारी हुई, जिसमें उनके पूरे स्वरूप को देखा जा सकता है। तस्वीर में रामलला को फूलों की माला पहनाई गई है।

बतादें रामलला के अचल विग्रह को पहले ढक कर रखा गया था। इसकी तस्वीर कल ही सामने आई थी। अब इसका पूरा आवरण सामने आया है। इससे पहले गुरुवार को ढकी मूर्ति का ही पूजन किया गया था। अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर पूरी सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। अयोध्या नगरी को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है।