नवीन चौहान
हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस के तीन बहादुर जवानों ने खाकी का मान बढाया है। इन तीनों बहादुरों ने अपनी जिंदगी की परवाह किये बिना ही बदमाशों के आगे खुद को झोंक दिया। बदमाशों की गोली भी इन जवानों के हौसले को डिगा नहीं पाई। खाकी के इन बहादुर जवानों के इस अदम्य साहस के चलते ही दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ सके। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने तीनों बहादुर पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई है। जबकि जनपद में पुलिस महकमे में तीनों जवानों की बहादुरी की चचायें हो रही है।
रूड़की कोर्ट में पेशी पर अभियुक्त देवपाल राणा की हत्या करने आये दो बदमाशों को पकड़ने में तीन पुलिसकर्मियों का अहम रोल रहा। तीनों पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे। इसी दौरान कोर्ट परिसर में गोली चलने लगी। पुलिसकर्मी ललिता प्रसाद, सर्वेश कुमार और नवनीत बदमाशों को पकड़ने के लिये आगे बढ़ गये । इन तीनों पुलिसकर्मियों ने अपनी जिंदगी से ज्यादा फर्ज को निभाया। पुलिस के इस हौसले को देखकर बदमाशों के हौसले पस्त हो गये। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों बदमाश भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन खाकी की मजबूत कलाईयों से बदमाश छूटने में कामयाब नहीं हो पाय। जिसके बाद दोनों बदमाश अजय और मोहित पुलिस कस्टडी में ले लिये गये। लेकिन बहादुर पुलिसकर्मी ललिता प्रसाद, सर्वेश कुमार और नवनीत खाकी के असली हीरो बन गये । इन जवानों की बहादुरी के किस्से आम हो गये थे। लोगों की जुबां पर तीनों पुलिसकर्मियों के कार्यो की प्रशंसा हो रही है। खुद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने तीनों जवानों को शाबाशी दी।