नवीन चौहान
हरिद्वार। किसी इंसान की मौत जिस स्थान पर होनी होती है मौत उस स्थान पर उसे खुद बुला लेती है। इंसान खुद मौत के दरवाजे पर जाकर खड़ा हो जाता है। ऐसा ही कुछ उस किशोर के साथ हुआ जो मां से झूठ बोलकर स्कूल तो नहीं गया लेकिन क्रिकेट खेलने चला गया। क्रिकेट खेलने के लिये दोस्त नहीं मिले तो फोटो खींचने के लिये ही चला गया। उसे फोटो खींचने का शौक था। वह इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करता था। यही फोटो खींचने का शौक उस किशोर को मौत की दहलीज तक खींच ले गया। वह चीला में करीब 80फुट गहरे पानी में कहीं खो गया। अपने पीछे परिवार के लिये कभी ना भूलने वाला गम छोड़ गया। जो जिंदगी भर परिवार, शिक्षकों और दोस्तों को तकलीफ देता रहेगा।
जी हां हम बात कर रहे जगजीतपुर जमालपुर निवासी शिवम कटियार की। शिवम 10वीं कक्षा का होनहार छात्र था। अपने शिक्षकों और मां बाप का बहुत चहेता था। लेकिन किशोर अवस्था में आकर शिवम को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फोटो अपलोड करने तथा उसे शेयर करने का शौक लग गया था। शिवम अच्छी और खूबसूरत जगह पर जाकर अपनी फोटो खींचता था और फिर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था। उसकी फोटो को पसंद करने वाले दोस्तों की संख्या भी काफी थी। इसी लाइक को देखकर शिवम कटियार बहुत खुश होता था। इस फोटो के शौक को पूरा करने के लिये वह एडवेंचर स्थलों की तलाश करता था। इसी शिवम कटियार ने उस दिन भी चीला में जाकर फोटो खींचने का मन बनाया था। वह नहर के गहरे पानी के पास पहुंचा। उसके बाद जो नियति को मंजूर था वह हादसा हो गया। शिवम नहर के पानी में कहीं खो गया। आज पुलिस और परिवार और स्कूल के शिक्षक शिवम कटियार को याद करके दुखी है। उसकी बरामदगी के लिये पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। लेकिन सभी लोग नियति के आगे खुद को कमजोर मान रहे है।