एसपी आॅफिस के सामने दुकानदार को मारी गोली




Listen to this article

आकाश कुमार, मेरठ। चाय के पैसों के लेनदेन के विवाद में एक युवक ने दुकानदार को गोली मार दी। यह घटना एसपी सिटी आॅफिस के सामने हुई। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर हड़कंप मच गया। आरोपी युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे घेर लिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि टाउन हाल के गेट पर अबरार की चाय की दुकान है। अबरार दुकान पर बैठा था तभी वहां एक युवक आया और पैसों को लेकर उसकी अबरार से कहासुनी हुई। इसके बाद टिंकू नाम के युवक ने अबरार को गोली मार दी। वहीं दूसरी ओर जब पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है। उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने भी इसकी जानकारी पुलिस को दी।