सीएए कानून लागू कराने के लिए यूपी पुलिस तैयार: DGP




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सीएए कानून लागू कराने के लिए यूपी पुलिस पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं पाएगी,
कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हमारे पास डंडा भी है और डेटाबेस भी।

कहा कि धर्मगुरुओं, समाज के सम्मानित लोगों से पुलिस की वार्ता जारी है। हमारा मानना है कि वार्ता से हर समस्या का समाधान संभव है। अपराधियों की संपत्ति ज़ब्त करने का कानून पुराना लेकिन उसका प्रभावी इस्तेमाल अब हो रहा है।